ENG vs IND टेस्ट मैच के पहले ही दिन रिकॉर्ड की बौछार – 359/3 (85)

ENG vs IND टेस्ट मैच के पहले ही दिन रिकॉर्ड की बौछार – 359/3 (85)

IND vs ENG Day 1 Highlights: भारतीय टीम ने लीड्स टेस्ट में पहले दिन 359 रन बना दिए हैं. पहले दिन भारत के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया.

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

शुक्रवार को मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में तीन विकेट पर 359 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन पर नाबाद लौटे। दोनों 138 रन की नाबाद साझेदारी कर चुकी है।

यशस्वी जायसवाल (101 रन) को बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने साई सुदर्शन डेब्यू (शून्य) को भी आउट किया। केएल राहुल (42 रन) को ब्रायडन कार्स ने आउट किया

प्लेइंग-11

इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

लीड्स स्थित हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 91 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. राहुल 42 के स्कोर पर जो रूट को कैच थमा बैठे, जिनके टेस्ट करियर का यह 209वां कैच रहा. साई सुदर्शन अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे थे, लेकिन अपने पहले मैच में खाता तक नहीं खोल पाए.

गिल-जायसवाल का शानदार शतक

यशस्वी जायसवाल ने 101 रनों की शानदार पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक रहा. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 129 रन जोड़े. बता दें कि जायसवाल इंग्लैंड की सरजमीं पर अपनी पहली टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले कुल 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. दूसरी ओर शुभमन गिल अब भी 127 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट पारी में शतक लगाने का कीर्तिमान रचा है.

जायसवाल-राहुल की अर्धशतकीय साझेदारी

भारतीय टीम ने पहले घंटे में कोई विकेट नहीं गंवाया है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुकी है। केएल राहुल ने 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर तीन रन लेकर ओपनिंग साझेदारी को 50 पार पहुंचाया। भारतीय ओपनर्स ने हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में 39 साल बाद फिफ्टी पार्टनरशिप की।

The latest tips and news straight to your inbox!

Join 50,000+ subscribers for exclusive access to our Daily newsletter with sports, technology, entertainment & Latest news update!

4th प्लेयर बने साई सुदर्सन टेस्ट डेब्यू करने वाले

साई सुदर्शन 20 जून को टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे प्लेयर बने है। इससे पहले राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने इस तारीख को डेब्यू किया था। खास बात यह है कि सभी ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *